भागलपुर: जिल में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. भागलपुर में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं लेकिन कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बिहार में सबसे ज्यादा भागलपुर की ही हैं. भागलपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 371 पहुंच गई है, जबकि 305 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
भागलपुर में कोरोना संक्रमित 3 नये मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 37 - कोरोना वायरस
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में 65 एक्टिव केस है. भागलपुर में मिले नए सभी मरीजों को मेडिकल टीम ने भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया है.
भागलपुर में कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार अब धीमे पड़ रही है. जिले में संक्रमण का सबसे ज्यादा मामला नवगछिया से मिला है. भागलपुर में कोरोना संक्रमण प्रशासनिक महकमे तक भी पहुंच गया. भागलपुर जिले के एक बीडीओ और तीन प्रखंड के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, जिले के तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज सुल्तानगंज प्रखंड के रहने वाले हैं.
कुल 5 जगहों पर है कंटेनमेंट जोन
भागलपुर के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. इसमें मुख्य तौर पर डीएन सिंह रोड के अबकारी गोदाम के आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं, दूसरा कंटेनमेंट जोन खंजरपुर के झउआ कोठी को बनाया गया है. तीसरा कंटेनमेंट जोन मुंदीचक में बनाया गया है. कुल मिलाकर जिले में 5 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जिससे कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैल नहीं सके.