बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रवासियों ने बढ़ाई परेशानी, 3 नए मामलों की पुष्टि से आंकड़ा पहुंचा 46 - corona in bhagalpur

शनिवार को भागलपुर के पीरपैंती, शाहकुंड और नाथनगर के एक-एक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. नए मामलों के आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

सदर अस्पताल भागलपुर
सदर अस्पताल भागलपुर

By

Published : May 24, 2020, 8:05 AM IST

भागलपुर:देश में लगातार कोविड-19 का संक्रमण फैलता जा रहा है. वहीं, प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों ने परेशानी बढ़ा रखी है. जिले में शनिवार को 3 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे प्रशासन के साथ-साथ आम जनता भी डरी हुई है.

जानकारी के मुताबिक पीरपैंती, शाहकुंड और नाथनगर प्रखंड से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये तीनों प्रवासी श्रमिक हैं. जिनमें 2 मुंबई और 1 उड़ीसा से आया था. ये सभी प्रवासी श्रमिक क्वारंटीन सेंटर में रुके हुए थे. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रवासियों के आने स बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

शुक्रवार को मिले थे 5 पॉजिटिव केस
वहीं, बीते शुक्रवार को भी भागलपुर के 5 लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ताजा सभी मामलों में प्रवासी ही संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

जेएलएनएमसीएच में 46 एक्टिव केस, 2 हुए डिस्चार्ज
बता दें कि भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे से कोरोना वार्ड में इलाजरत कुल मरीजों की संख्या शाम तक 43 थी. 3 नए मरीजों के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद कुल एक्टिव केस 46 हो गए हैं. जिनमें एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्णिया का है और एक मधेपुरा का है. इनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोरोना वार्ड में चल रहा है. केवल भागलपुर जिले के इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या 44 है जबकि 2 मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details