भागलपुर:जिले में विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के चौथे दिन 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, 14 प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन के लिए एनआर कटाया है. नामांकन के चौथे दिन भारतीय दलित पार्टी से महिला उम्मीदवार नीलू देवी, नेशनल टाइगर पार्टी के उम्मीदवार सुबोध कुमार मंडल जबकि एसयूसीआई सी रवि कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.
निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला
कांग्रेस पार्टी से बगावत कर पूर्व जिलाध्यक्ष शाह अली सज्जाद ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जिन्होंने मंगलवार को एनआर रसीद कटाई है. वहीं, भाजपा से बगावत रानी चौबे जन अधिकार पार्टी से चुनाव मैदान में अपना दांव आजमाने के लिए एनआर रसीद कटवाया है. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन की जिम्मेदारी सदर एसडीओ आशीष नारायण को दिया गया है. सदर एसडीओ को निर्वाचित अधिकारी बनाया गया है. नामांकन दाखिल करने के बाद नेशनल टाइगर पार्टी के उम्मीदवार सुबोध मंडल ने कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी शामिल है, लेकिन विकास कार्य रुका हुआ है. वर्तमान के विधायक और मंत्री यहां के अधिकारियों से समन्वय स्थापित नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे निर्वाचित होने के बाद हम यहां पर रुके हुए कार्य को पूरा करेंगे. अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके क्षेत्र के सभी 51 वार्ड में करवाएंगे.