बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिले 24 लाख 25 हजार रुपये - कामगार और शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011

भागलपुर जिला पूरे बिहार भर में इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कामगारों को लाभ दिलाने में अव्वल है. इसको लेकर श्रम अधीक्षक सहित श्रम विभाग के जरिए प्रचार प्रसार अभियान भी चलाया जा रहा है.

bhagalpur
रिपुसूदन मिश्रा, श्रम अधीक्षक

By

Published : Dec 27, 2019, 11:41 AM IST

भागलपुरः बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार और शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के अंतर्गत जिले में 130 से 35 के आस-पास आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदनों के आलोक में आरटीजीएस के तहत 24 लाख 25 हजार रुपये 35 कामगारों के खातों में भेज दिया गया है. इस बात की जानकारी श्रम विभाग के अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में दी.

रिपुसूदन मिश्रा, श्रम अधीक्षक

कई प्रखंड के लोगों को मिला लाभ
रिपुसूदन मिश्रा ने बताया कि इसकी स्वीकृति जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रदान की थी. उन्होंने कहा कि कामगार और शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के अंतर्गत जिले के जगदीशपुर, पिरपैंती , नाथनगर, रंगरा चौक, कहलगांव समेत अन्य प्रखंड के असंगठित कामगार मजदूर इसका लाभ उठा रहे हैं. जिन 35 असंगठित कामगारों को 24 लाख 25 हजार आरटीजीएस के तहत खातों में दिया गया है, उसमें से स्वाभाविक मौत वाले को 30 हजार रुपये और एक्सीडेंट से मरने वाले को 1लाख रुपये की राशि दी गई है.

जानकारी देते श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा

असंगठित कामगार उठा सकते हैं लाभ
श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा ने असंगठित कामगार से अपील करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत ठेला चालक, सब्जी बेचने वाले, फेरी करने वाले या जो व्यक्ति असंगठित कामगार हैं इसका लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत किसी भी तरह से मौत होने पर उनके परिवार को लाभ मिलता है. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरा जा रहा है. कामगार भागलपुर श्रम विभाग से फॉर्म लेकर फॉर्म भर कर अपने ब्लॉक में जमा कराएं और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.

पूरे बिहार भर में अव्वल है भागलपुर
बता दें कि भागलपुर जिला पूरे बिहार भर में इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कामगारों को लाभ दिलाने में अव्वल है. इसको लेकर श्रम अधीक्षक सहित श्रम विभाग द्वारा प्रचार प्रसार अभियान भी चलाया जा रहा है. जिससे कि अधिक से अधिक मजदूर इस योजना का लाभ उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details