बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2280 - भागलपुर में कोरोना का संक्रमण

पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. वहीं भागलपुर में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां के आंकड़े पूरे बिहार में दूसरे नंबर पर है. जिले में कुल 2280 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

bhagalpur_
bhagalpur_bhagalpur_

By

Published : Jul 28, 2020, 1:30 PM IST

भागलपुरः जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में कुल 2280 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 81 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. भागलपुर के आंकड़े पूरे बिहार में दूसरे नंबर पर है.

कोरोना का संक्रमण
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भागलपुर के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन का निर्णय लिया. बता दें कि जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2280 पर पहुंच गया है. वहीं दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि अभी तक 1648 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 606 लोग अभी भी कोविड-19 सेंटर में इलाजरत हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

मरीजों का आंकड़ा 2280
कोरोना वायरस का संक्रमण भागलपुर के शहरी इलाकों के साथ-साथ नवगछिया में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए 1 सप्ताह का लॉकडाउन पूरे शहरी क्षेत्र में लगा दिया था. लेकिन पूर्व में बिहार सरकार की ओर से 15 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण में कमी नही आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details