भागलपुर (नवगछिया): जिले के नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने गश्ती के दौरान एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एनएच-31 के तेतरी जीरोमाइल चौक से पुलिस गश्ती के दौरान दोनों की गिरफ्तार हुई है. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.
भागलपुर: नवगछिया से लोडेड देसी कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर पुलिस आपराधिक घटनाओं को लेकर काफी सतर्क दिख रही है. पुलिस ने नवगछिया इलाके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
जिले के नवगछिया पुलिस ने गश्ती के दौरान एनएच-31 तेतरी जीरोमाइल चौकी के पास दो अज्ञात व्यक्ति भटक रहे थे. पुलिस की गाड़ी को देखते हुए दोनों ने भागना शुरू कर दिया. पुलिस ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा. जांच के बाद एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. एक ने अपना घर भागलपुर के रानी दियारा इचारी थाना क्षेत्र में बताया. तो वहीं, दूसरा साहिबगंज विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
जांच में जुटी पुलिस
नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि ये लोग किसी मकसद से यहां आए हुए थे. किस घटना को अंजाम देने वाले थे. ये पूछताछ के बाद खुलासा होगा. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा.