बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः कार से 16 लीटर शराब बरामद, चालक और गाड़ी पर सवार महिला गिरफ्तार - Alcohol recovered in Bhagalpur

चालक ने बताया कि कार मालिक के कहने पर शराब खरीदी थी. जो कि सबौर के बाबूपुर मोड़ पर मालिक को देनी थी, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ ली.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Sep 5, 2020, 5:55 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 6:23 AM IST

भागलपुर: जिले की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 16 लीटर शराब बरामद की है. मौके से कार के साथ चालक और गाड़ी पर सवार महिला को गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला जीरोमाइल थाने क्षेत्र का है.

दरअसल जीरोमाइल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया की ओर से सफेद रंग की इंडिका कार में शराब लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस थाने के बाहर ही कार चेकिंग शुरू कर दी. शक होने कार को रोक कर जांच की गई तो गाड़ी तो 16 लीटर देसी शराब बरामद हुई.

इसी कार से बरामद हुई शराब

गिरफ्तार चालक की पहचान रंगरा प्रखंड के सिमरिया गांव निवासी सुरेश मंडल का बेटा अखिलेश मंडल और महिला की जयकांत मंडल की पत्नी जितनी देवी के रूप में हुई है.

पेश है रिपोर्ट

'गाड़ी के मालिक ने मंगाई थी शराब'
पूलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि रंगरा के सिमरिया गांव निवासी गाड़ी मालिक जैकी मंडल के कहने पर शराब खरीदी थी. जो कि मालिक को सबौर के बाबूपुर मोड़ पर देनी थी. वहीं, महिला ने बताया कि वह जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सचितानगर स्थित अपनी बहन के घर श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए कार पर सवार हुई थी. चालक और महिला रिश्तेदार हैं. जीरोमाइल थाना प्रभारी राज रतन ने मामले की पुष्टि की.

Last Updated : Sep 5, 2020, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details