भागलपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक साथ रिकॉर्ड 170 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद भागलपुर का आंकड़ा 2808 पहुंच गया है. पटना के बाद पूरे बिहार में भागलपुर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
भागलपुर में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में मिले 170 नए संक्रमित
भागलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. 170 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 2808 पहुंच गया है.
जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 725 एक्टिव केस हैं जबकि 2053 संक्रमित मरीज ठीक होकर जा चुके हैं. 39 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. लगातार संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की लगातार बैठकें चल रही हैं.
लॉकडाउन पालन कराने में प्रशासन फेल
बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया लेकिन भागलपुर में लोग सतर्क और सजग नहीं आ रहे हैं. बाजारों में अभी भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों की आवाजाही जारी है. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी नजर आती है.