भागलपुर(नवगछिया): परबत्ता थाना अंतर्गत विक्रमशिला पहुंच पथ पर जगतपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. गुरुवार को बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 17 यात्री घायल हो गए.
भागलपुर: बस और ट्रक की टक्कर में 17 यात्री घायल, एक की स्थिति गंभीर - road accident news from bhagalpur
भागलपुर के नवगछिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. विक्रमशिला पहुंच पथ पर जगतपुर के पास ट्रक और बस की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में 17 यात्री घायल हुए हैं.
![भागलपुर: बस और ट्रक की टक्कर में 17 यात्री घायल, एक की स्थिति गंभीर bus- truck collision in bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9839693-245-9839693-1607672860007.jpg)
बस और ट्रक की भिड़ंत
परबत्ता के थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि जगदंबा ट्रैवल्स की बस बेगूसराय से कोलकाता जा रही थी जगतपुर के पास सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 17 यात्री घायल हो गए.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घायलों में बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र के अचरजपुर निवासी दिलीप कुमार के पुत्र व अन्य 16 अन्य यात्री मौजूद थे. वहीं मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस ने सभी को नौगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जबकि भिखारी शरण नामक यात्री की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ड्राइवर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है