बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 285 - मेडिकल टीम

भागलपुर में आए दिन कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से जिला प्रशासन और मेडिकल की टीम एक्टिव मोड में आ गई है.

16 नए कोरोना पॉजिटिव
16 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 11, 2020, 12:53 PM IST

भागलपुर:पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, बिहार भी इस वायरस से अछूता नहीं रहा है. बिहार के भागलपुर में गुरुवार को 16 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को मेडिकल टीम की ओर से भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया की जा रही है. इनमें से सभी संक्रमित मरीज प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार के लोग बताए जा रहे हैं.

जेएलएनएमसीएच

लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले से जिले के लोग दहशत में हैं. जिले के शहरी इलाके में 3 कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. जिसके बाद एक और नया संक्रमण का मामला 56 वर्षीय बुजुर्ग का सामने आया है. इसी बीच गुरुवार को भागलपुर के कई इलाके में भी संक्रमण के चैन को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. एहतियात के तौर पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं. भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड में कुल 134 एक्टिव केस हैं.

नए मामले की पुष्टि

आनंदगढ़ कॉलोनी को किया गया सील
रिहायशी इलाके में पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम और पुलिस टीम को संदिग्धों के लंबे ह्यूमन चैन का सेंपलिंग कराने के लिए आदेश दिया है. जिले के तिलकामांझी अंतर्गत आनंदगढ़ कॉलोनी में एक ही परिवार के पति-पत्नी और बच्चे को पुराने संक्रमित मरीज से मिलने के बाद इससे जुड़े ह्यूमन चैन की सैंपलिंग कराई गई थी. जिसमें एक 56 वर्षीय बुजुर्ग को भी पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि आनंदगढ़ कॉलोनी के परिवार की पत्नी बैंक में कार्यरत हैं. ऐसे में बैंक में सभी कार्यरत कर्मचारियों का सैंपलिंग कराया गया था. जिसमें एक मरीज पॉजिटिव मिला है. इसके बाद कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details