भागलपुर(नवगछिया): जिले के ढ़ोलबज्जा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में आग में झुलसने की वजह से एक किशोरी की मौत हो गई. किशोरी की पहचान बबलू साहब की बेटी 15 साल की नेहा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि नेहा ने गुरुवार की सुबह खाना बनाने के लिए गैस जलाया इसी बीच आग की लपटें किशोरी के कपड़े में पकड़ लिया.
नवगछिया में खाना बनाने के दौरान आग में झुलसने से किशोरी की मौत
शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग बुझाया. आनन-फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से किशोरी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो घंटे बाद इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया.
आग लगने से किशोरी की मौत
आग लगने की बात नेहा को पता नहीं चल पायी. जब तक वह आग बुझाती तब तक उसके कपड़े में आग पूरी तरह से फैल गई थी. रसोई से बाहर आंगन में निकलकर नेहा जोर-जोर से चिल्लाते हुए आग बुझाने की कोशिश कर रही थी. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग बुझाया. आनन-फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से किशोरी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो घंटे बाद इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, देर रात तक नेहा का शव अस्पताल में ही पड़ा रहा.
पूरा मामला
- आग में झुलसने से 15 वर्षीय किशोरी की हुई मौत
- नवगछिया के ढ़ोलबज्जा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव की घटना
- मृतका की पहचान बबलू साहब की बेटी नेहा कुमारी के रुप में हुई
- खाना बनाने के दौरान चुल्हे में लगी आग
- शोर सुनकर आस-पास के लोगों दौड़कर आग बुझाया
- इलाज के लिए किशोरी को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया
- अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की हुई मौत