बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा घर जलकर राख, आग बुझाने में जुटी टीम

Bhagalpur News बिहार के भागलपुर में आग लगने से 15 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए. घटना के दौरान अफरा तफरी का माहोल हो गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 24, 2022, 7:54 PM IST

भागलपुर में आग लगने के बाद धूं धूंकर जल रहा घर

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अगलगी (fire in bhagalpur) में 15 लोगों का घर जलकर राख हो गया. घटना जिले के सबौर थाना क्षेत्र का है. जहां बाढ़ पीड़ित का घर जलकर राख हो गया. सबौर प्रखंड परिसर में रह रहे बाढ़ पीड़ित के 15 घरों में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था तभी घर में आग लग गई. आग ने भयावह रूप ले लिया और एक-एक कर दर्जनों घर जलकर राख हो गए. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए.

यह भी पढ़ेंःमधेपुरा में आग लगने से 10 दुकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

दस लाख से अधिक का नुकसानःपरिजनों के अनुसार आग लगने से दस लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं. इधर घटना की सूचना मिलते ही सब और पुलिस बल एवं दमकल के दिन बड़े वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की प्रयास कर रही है. घंटों बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाई गई है. हादसे में मवेशी की भी जान जाने की सूचना आ रही है. इधर घटना के बाद घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मौके पर पहुंचकर दमकल के तीन बड़े गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

अफरा तफरी का माहौलःघटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. एक पीड़ित महिला ने बताया कि वह खाना बना रही थी इसी दौरान आग लग गया. आग कैसी लगी इसकी जानकारी नहीं है. कर्ज लेकर घर बनाए थे. जमीन खरीदने के लिए घर में रुपए रखे थे, तब जल गया. घर में रखे टीवी, राशन सहित कागजात जलकर राख हो गया. बताया कि कम से कम 20 घर जलकर राख हो गया है. घटना को लेकर लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details