भागलपुर:जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर डीपीएस स्कूल के पीछे गंगा नदी में 14 वर्षीय बालक डूब गया. बालक बासुकी कुमार राजंदीपुर पंचायत के बाबूपुर मोड का निवासी है. घटना के बाद सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को सूचित किया गया. वहीं, स्थानीय गोताखोरों ने बालक को खोजने की प्रक्रिया शुरु कर दी है.
14 वर्षीय बालक डूबा
बताया जा रहा है कि बासुकी दोपहर अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए गंगा नदी गया था, इसी दौरान नहाने के क्रम में दोनों दोस्त तेज धार में बह गए और दोनों डूबने लगे. वहीं, कुछ दूरी पर नहा रहे एक युवक ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन एक को बचा लिया गया. जबकि, बासुकी तेज बहाव में फंस गया और वह डूब गया.