बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: गंगा नदी में 14 साल का बालक डूबा, तलाश जारी - भागलपुर में बाबूपुर डीपीएस स्कूल

भागलपुर में बहने वाली गंगा नदी में 14 वर्षीय बालक डूब गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए बालक की तलाश जारी है.

bhagalpur
गंगा नदी में डूबा बालक

By

Published : Sep 28, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 11:04 PM IST

भागलपुर:जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर डीपीएस स्कूल के पीछे गंगा नदी में 14 वर्षीय बालक डूब गया. बालक बासुकी कुमार राजंदीपुर पंचायत के बाबूपुर मोड का निवासी है. घटना के बाद सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को सूचित किया गया. वहीं, स्थानीय गोताखोरों ने बालक को खोजने की प्रक्रिया शुरु कर दी है.

गंगा नदी में डूबा बालक

14 वर्षीय बालक डूबा
बताया जा रहा है कि बासुकी दोपहर अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए गंगा नदी गया था, इसी दौरान नहाने के क्रम में दोनों दोस्त तेज धार में बह गए और दोनों डूबने लगे. वहीं, कुछ दूरी पर नहा रहे एक युवक ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन एक को बचा लिया गया. जबकि, बासुकी तेज बहाव में फंस गया और वह डूब गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक को डूबने से बचाया गया
प्रत्यक्षदर्शी दिलीप कुमार रजक ने बताया कि वह खाना-पीना खाकर टहलने के लिए नदी के किनारे आया था, इस दौरान देखा कि दो बच्चे नहा रहे हैं. वह तेज बहाव में फंस गया है और डूब रहा है. जिसे बचाने के लिए एक युवक गया ,दोनों का हाथ पकड़ा हुआ था ,लेकिन बासुकी का हाथ छूट गया और वह डूब गया. जबकि, एक लड़के को बचा लिया गया .जिसके बाद हम लोगों ने बच्चे के परिवार वाले को सूचना दिया.

डूबे बालक के पिता विपिन हरिजन ने बताया कि बसुकी खाना-पीना खाकर अपने दोस्त के साथ घर के बाहर खेल रहा था. जिसके बाद हम अपने काम से बाहर निकल गए. इस दौरान किसी के साथ वह नहाने के लिए नदी चला आया और वह डूब गया.

Last Updated : Oct 19, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details