बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से भागलपुर लौटे 1200 प्रवासी, स्टेशन पर 5 घंटे विलंब से पहुंची श्रमिक स्पेशल - Migrant laborers of Bihar

ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने ताली बजाकर प्रवासियों का स्वागत किया. ट्रेन पर 1200 से अधिक लोग सवार थे. जिनके चेहरे पर प्रदेश लौटने की खुशी झलक रही थी.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : May 16, 2020, 2:59 PM IST

भागलपुरःदिल्ली से प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात करीब 9 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची. यह अपने निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब थी. ट्रेन में 1200 से अधिक प्रवासी सवार थे. इसमें भारी संख्या में महिला और बच्चे भी शामिल थे. सभी यात्री भागलपुर, बांका, खगड़िया, पूर्णिया, मोतिहारी और सहरसा सहित अन्य जिलों के थे.

यात्रियों को बसों से किया गया रवाना

सभी की हुई स्क्रीनिंग
ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने ताली बजाकर प्रवासियों का स्वागत किया. यात्रियों को बारी-बारी से ट्रेन से उतारा गया. फिर सबसे पहले सभी की रजिस्ट्रेशन की गई. उसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की हुई. इस दौरान सदिग्धों को चिंहित किया गया. सभी संदिग्धों आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

प्रदेश लौटने का सुकून
स्क्रीनिंग के बाद सभी यात्रियों को नाश्ता और पानी की बोतल दी गई. फिर उन्हें संबंधित जिले के बसों में बैठाकर रवाना कर दिया गया. बस में सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए सभी को जगह दी गई. बता दें कि प्रदेश लौटने का सुकून प्रवासियों के चेहरे पर साफ दिख रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details