बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर : शहर से 11 जिंदा बम बरामद, पुलिस की उड़ी नींद - Tatarpur

पुलिस को ततारपुर में 11जिंदा बम बरामद हुआ है. इसे पटना से आए बम निरोधी दस्ता ने डिफ्यूज किया . .

बम निरोधी दस्ता

By

Published : Mar 16, 2019, 7:36 PM IST

भागलपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस को किसी बड़े वारदात को अंजाम देने कीगुप्त सूचना मिलीथी. इसी आधार पर पुलिस ने ततारपुर में छापेमारी कर जांच की. इस दौरान पुलिस को 11 जिंदा बम बरामद हुआ. इसे बम निरोधी दस्ता ने डिफ्यूज किया .

मामला जिले के ततारपुर स्थित लाल कोठी के पास का है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस गांव में सघन जांच की. पुलिस को वहां से 11 जिंदा बम मिले. बम के बरामदगी से पुलिस सकते में है. बम को डिफ्यूज करने के लिए पटना से निरोधी दस्ता को बुलाया गया. बम निरोधी दस्ता ने इसे डिफ्यूज किया.

बम निरोधी दस्ता और जांच करती पुलिस

पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया
बता दें कि अगले ही महीने लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. शहर में इतने भारी मात्रा में बम की बरामदगी से पुलिस की नींद उड़ गई है. इसके बाद से पुलिस एक्शन में दिख रही है. पूरे शहर में वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details