बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः होटल में शराब पीते और जुआ खेलते 11 लोग गिरफ्तार - Alcohol recovered in Bhagalpur

गिरफ्तार लोगों में बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा सहित पार्टी के 3 नेता भी शामिल हैं. बीजेपी के जिलाध्यक्ष राेहित पांडेय ने कहा कि दीपक शर्मा को पद से निलंबित कर दिया गया है.

BGP
BGP

By

Published : Aug 12, 2020, 9:38 AM IST

भागलपुरः जिले की पुलिस ने स्टेशन चौक स्थित एक निजी होटल में छापामारी कर शराब पीते और जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के 3 नेता शामिल हैं. पुलिस को मौके पर से नकद, ताश के पत्ते, शराब की खाली बोतलें और कई नशीले पदार्थ भी मिले हैं. होटल का मालिक भागने में कामयाब रहा.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार शहर में जुआ खेलाने वाले गिरोह में फूट पड़ गया. उसी में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसपर पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई की है. गिरफ्तार लोगों में बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता मनीष अग्रवाल, पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनीष बरवरिया, सूरज प्रकाश, विजय कुमार मिश्रा, राकेश कुमार चौधरी, पंकज कुमार साह, मो. इमरान, मो, सब्बीर हुसैन, मो. अकरम और मो. आफताब शामिल है.

गिरफ्तार लोग

बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई
बीजेपी के जिलाध्यक्ष राेहित पांडेय ने कहा कि व्यवसायिक प्रकाेष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा काे पद से निलंबित कर दिया है. गलत काम में संलिप्त लोगों पर पार्टी के स्तर पर कार्रवाई होगी. आगे पार्टी के स्तर पर एक्शन हाेगा. मनीष अग्रवाल और मनीष बरवरिया काे दीपक शर्मा ने अपने स्तर से प्रकाेष्ठ में पद दिया हाेगा. उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details