बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के Mango Man का कमाल, 1 पेड़ में उगाए 10 किस्म के आम - Mango tree develop

बिहार के मैंगो मैन अशोक चौधरी (Mango Man Ashok) ने शहरी आबादी को ध्यान में रखकर आम की एक नयी पौध विकसित की है. आम के इस पौध से विकसित एक पेड़ में 10 किस्म के आम लगे हुए हैं. जो अगल-अलग स्वाद दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 13, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 10:01 AM IST

भागलपुर: बिहार के मैंगों मैन अशोक (Mango Man Ashok) ने अब एक और नया कारनामा किया है. अशोक चौधरी ने आम के एक ही पेड़ से 10 किस्म के आम (Mango) उगाए हैं. उन्होंने वैज्ञानिक पद्धति अपना कर आम की एक विशेष पौध विकसित की है. जिसमें 7 से 10 तरह के आम लगे हुए हैं.

मैंगों मैन के इस कारनामे के बाद यह आसपास के ग्रामीणों के लिए कोतूहल का विषय बन गया है. ग्रामीण रोजाना उनके बागान आकर पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि अशोक चौधरी ने अपने 10 एकड़ के बागान में लीक से हटकर कई प्रयोग किये. उनका यह नया प्रयोग अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति, पीएम माेदी काे भागलपुर से भेजे गए जर्दालु आम

ग्राफ्टिंग पद्धति से उगाये जाते हैं आम
इसकी जानकारी देते हुए मैंगों मैन अशोक चौधरी ने बताया कि उनके बागान में सभी छोटे आम के पेड़ क्रॉस पद्धति या ग्राफ्टिंग पद्धति के हैं. उन्होंने कहा कि क्रॉस पद्धति में अलग-अलग किस्म के दशहरी, लंगड़ा, कलमी, मालदा, बीजू और जर्दालू सहित अन्य किस्म के आम के पौधे लगाये जाते हैं.

देखें रिपोर्ट

जब ये पौधे 2 फीट से बड़े हो जाते हैं तो उनकी कलम को काट कर दूसरे पेड़ की कलम से जोड़ दी है. उसके बाद इस कलम के जोड़ को कपड़े से बांध दिया जाता है. जो 15 से 20 दिन बाद चिपक जाती है. उन्होंने कहा कि इस तरह 7 से 10 किस्म की आम की पौध हो जाती है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के पेड़ डेढ़ से दो साल के बाद फल देने लगते हैं.

'शहर में उपजाऊ जमीन की कमी होती है. ऐसे में यह कम जगह में उगने वाला पौधा है. एक ही आम के पौधे में कई किस्म के आम उगते हैं. जिसका स्वाद भी है. लोग इन पेड़ों से उपजे आम के जायके का स्वाद ले सकते हैं'.- अशोक चौधरी, मैंगो मैन

एक आम के पेड़ से 10 किस्म के आम

यह भी पढ़ें: दरभंगा: प्रकृति की मार झेल रहे किसान, आम और लीची हुई बर्बाद

पीएम व राष्ट्रपति तक को किये जाते हैं भेंट
बता दें कि केवल 5 फीट के पेड़ पर 10 किस्म के अलग-अलग किस्म के ढेरों आम लगे हुए हैं. अब बस इनके पकने का इंतजार है. अशोक चौधरी को शुरुआती में सरकारी मदद लेनी पड़ी थी, लेकिन अब बिना किसी मदद के सफल तरीके से खेती कर रहे हैं. साथ ही अपने इस स्वरोजगार से अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करा रहे हैं.

दिलचस्प बात यह भी है कि अशोक चौधरी के बगीचे की जर्दालु आम पीएम मोदी (PM Modi) और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) तक को उपहार स्वरूप दिये जाते हैं.

Last Updated : Jul 22, 2022, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details