भागलपुर: जिले में एक जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसमें 3 महिला सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग मौके पर पुलिस को नहीं आने से नाराज हो गए. इसके बाद थाना के मुख्य गेट पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया.
भागलपुर: जमीन विवाद में दो पक्षों की हिंसक झड़प में 10 घायल, लोगों ने थाने का किया घेराव - भागलपुर
अमडंडा थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया.
मामला जिले के अमडंडा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में सगरी यादव और नरायण यादव के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले गांव में पंचायत कर समझौता किया गया था. लेकिन बाद में नारायण यादव इस समझौते को मानने से इनकार कर दिया. रविवार सुबह विवादित जमीन की सफाई को लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई.
लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
विवादित जमीन को लेकर हिंसक झड़प में 3 महिला सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग इस घटना की सूचना पुलिस को दी. लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. घटनास्थल से थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर थाने का मुख्य गेट को बंद कर जमकर हंगामा किया.