बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कालबलिया घाट पर डूब गया नाबालिग, न पुलिस दिखी, न ही तैनात थे गोताखोर ! - drowning on Chhat Ghat

घटना की सूचना पर रंगरा ओपी इंचार्ज राजेश राम घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवक की मौत की पुष्टि की.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Nov 21, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 8:57 PM IST

भागलपुर(नौगछिया): जिले के रंगरा प्रखंड के अंतर्गत रंगरा गांव के कालबलिया घाट पर डूबने से 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. वहीं, मृतक की पहचान मोहन कुमार मंडल के रूप में हुई.

'नहीं किया गया था बैरिकेडिंग'
परिजनों का कहना है है कि यह घाट खाफी खतरनाक है. यहां अवैध रूप से जेसीबी द्वारा मिट्टी की खुदाई की जाती है. ये सब जानने के बाद भी सीओ ने घाट का न ही निरीक्षण किया और न ही प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग करवाया गया था.

डूबने से किशोर की मौत

इस घटना की सूचना पर रंगरा ओपी इंचार्ज राजेश राम घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवक की मौत की पुष्टि की. इसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल नौगछिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Last Updated : Dec 15, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details