बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बस की टक्कर में 1 की मौत, कई यात्री घायल - ट्रक और बस की टक्कर

भागलपुर जिले के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बस यूपी से झारखण्ड जा रही थी. इसी दौरान भागलपुर में ट्रक से टक्कर हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : May 22, 2021, 4:23 PM IST

भागलपुर: जिले के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि करीब 12 बजे एन एच 31 पर सत्संग आश्रम नारायणपुर के सामने ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें एक मजदूर की मौतहो गई. वहीं कई यात्री घायल हो गए. मृतक मजदूर झारखंड के गोड्डा जिले का बताया जा रहा है. लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें:लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, CBI ने DLF रिश्वत मामले में दी क्लीन चिट

यूपी से झारखंड जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार बस यूपी से झारखंड जा रही थी. जिसमें करीब सत्तर मजदूर सवार थे. बस खगड़िया से भागलपुर की तरफ जा रही थी और ट्रक भागलपुर से मकई लादकर खगड़िया की तरफ जा रहा था. इसी दौरान दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई.

इसे भी पढ़ें:CM नीतीश के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट: कल्याण बिगहा अस्पताल से मरीजों का होता है 'रेफर'

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, एएसआई रवि कुमार, हसीन अहमद खान, सुरेश प्रसाद सहित पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details