भागलपुर: कोरोना और लॉकडाउन के बीच साइबर अपराधी काफी सक्रिय है. इस बीच जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है. एसएसपी आशीष भारती ने मामले की जानकारी दी.
भागलपुर: साइबर सेल की कार्रवाई, facebook पर भड़काऊ पोस्ट करने के जुर्म में 1 गिरफ्तार - बिहार में साइबर क्राइम
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्ट के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी.
दरअसल, वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर को सूचना मिली थी कि भागलपुर के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया. जिसके कारण साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना है. एसएसपी भागलपुर आशीष भारतीय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की.
साइबर सेल ने किया खुलासा
मामले की तहकीकात कर भागलपुर साइबर सेल ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले का फेसबुक एकाउन्ट राजीव अग्रवाल के नाम से है. पोस्ट के आधार पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही साथ फेसबुक अकाउंट हैंडल करने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष बबरगंज को एसएससी भागलपुर आशीष भारती को निर्देशित किया गया.