बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: निगरानी के हत्थे चढ़ा अंचल अमीन, घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अंचल अमीन को रुपया लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी की टीम बरामद किए गए दस हजार रुपयों को जब्त कर पटना ले गई है.

begusarai
begusarai

By

Published : Jul 1, 2020, 6:42 PM IST

बेगूसराय:जिले में अंचल अमीन को पटना निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अंचल अमीन की गिरफ्तारी से सभी सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है.

बरौनी अंचल कार्यालय

जमीन नापी के बाद रिपोर्ट देने के एवज में घूस की मांग
दरअसल पटना निगरानी टीम को सूचना मिली थी कि बरौनी अंचल में संविदा पर कार्यरत अंचल अमीन सुरेंद्र कुमार ने घूस की मांग की है. अमीन ने बरौनी प्रखंड के असुरारी गांव निवासी अभिनंदन कुमार से जमीन नापी के बाद रिपोर्ट देने के एवज में 10 हजार रुपये घूस मांगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रुपया लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार अंचल अमीन
इसी सूचना पर बुधवार दोपहर के बाद पटना निगरानी की टीम डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में बरौनी अंचल कार्यालय पहुंची. अंचल अमीन को पीड़ित अभिनंदन से रुपया लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम बरामद किए गए दस हजार रुपयों को पटना ले गई है.

सुरेंद्र कुमार मौआर, निगरानी टीम के डीएसपी

लिपिक को भी पटना ले गई निगरानी टीम
इसके अलावा बरौनी अंचल के प्रधान लिपिक विशेश्वर पासवान को भी निगरानी टीम पूछताछ के लिए पटना ले गई है. डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अमीन सुरेंद्र कुमार को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. इन पर जमीन नापी के बाद रिपोर्ट देने के बदले घूस लेने का आरोप है. वहीं अंचल अमीन की गिरफ्तारी से बरौनी ब्लॉक में अफरा-तफरी मची रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details