बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के साथ युवा सप्ताह का समापन - बेगूसराय में युवा सप्ताह का समापन

रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर आयोजित युवा सप्ताह का समापन हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 20, 2021, 3:39 PM IST

बेगूसरायः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर आयोजित युवा सप्ताह का समापन मंगलवार को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के साथ किया गया. श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगितामें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
जिसमें रंगोली में सुगंधा कुमारी ने प्रथम, सोनल, स्नेहा एवं नेहा ने द्वितीय और शिखा एवं वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि, मेहंदी में मुस्कान ने प्रथम, भव्या ने द्वितीय और स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण करते हुए प्राचार्य डॉ. विमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा होता रहा है. जिससे शिक्षण के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों का माहौल महाविद्यालय में रहता है.

ये भी पढ़ेंःप्रकाश पर्व पर तख्तश्री हरमंदिर में दिन-रात चल रहा है लंगर

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा और छात्रा प्रमुख सोनाली कुमारी ने किया. मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि संपूर्ण भारत में युवा सप्ताह जोर-शोर से मनाया गया. प्रतियोगिता की भावना छात्र-छात्राओं को नए अवसर प्रदान करती है, हम उन्हें इसके लिए मंच देते हैं. इससे लोगों के अंदर की कला निखर कर सामने आती है. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार, शिवम वत्स, स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार, गोपी कुमार, भव्या और सुरभि समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details