बेगूसरायः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर आयोजित युवा सप्ताह का समापन मंगलवार को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के साथ किया गया. श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगितामें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
जिसमें रंगोली में सुगंधा कुमारी ने प्रथम, सोनल, स्नेहा एवं नेहा ने द्वितीय और शिखा एवं वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि, मेहंदी में मुस्कान ने प्रथम, भव्या ने द्वितीय और स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण करते हुए प्राचार्य डॉ. विमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा होता रहा है. जिससे शिक्षण के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों का माहौल महाविद्यालय में रहता है.