बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Begusarai: बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय में सोए अवस्था में युवक की गला रेत कर हत्या की (Youth strangled to death in Begusarai) गई है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. साथ ही लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या 9 की है.

Murder In Begusarai : बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या. जाँच मे जुटी पुलिस
Murder In Begusarai : बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या. जाँच मे जुटी पुलिस

By

Published : Dec 2, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 3:47 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक की (youth Murder In Begusarai)गला रेत कर हत्या की गई है. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग शव को देखने के लिए धीरे-धीरे जमा होने लगे. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या 9 की है. मृत युवक की पहचान चमथा दो पंचायत वार्ड संख्या 9 के रहने वाले दिनेश महतो का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःपटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या

पुलिस के खिलाफ जमकर हुआ हंगामा:परिजनों ने बताया कि बीती रात खाना खाकर छोटू कुमार घर में अकेले सोने के लिए चला गया था. सोए अवस्था में अपराधियों ने पहले छोटू को बेरहमी से पिटाई किया उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि जब छोटू कुमार को सुबह जगाने के लिए गए. तो वो खून से लथपथ पड़ा मिला. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बछवारा थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद लेट पहुंची बछवारा थाने की पुलिस को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई. जिससे नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया.

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग:घटना के समाने आने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल इस मामले मे हत्यारे और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वही इस हत्या के बाद तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवक की युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है ना ही परिवार के लोग किसी पर संदेह व्यक्त करें. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. इस मामले में परिजन रेणु देवी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

"युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. ना ही परिवार के लोग किसी पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है":- रविंद्र मोहन प्रसाद, डीएसपी, तेघरा


ये भी पढ़ेंःभोजपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति को उतारा मौत के घाट


Last Updated : Dec 2, 2022, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details