बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक की (youth Murder In Begusarai)गला रेत कर हत्या की गई है. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग शव को देखने के लिए धीरे-धीरे जमा होने लगे. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या 9 की है. मृत युवक की पहचान चमथा दो पंचायत वार्ड संख्या 9 के रहने वाले दिनेश महतो का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंःपटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या
पुलिस के खिलाफ जमकर हुआ हंगामा:परिजनों ने बताया कि बीती रात खाना खाकर छोटू कुमार घर में अकेले सोने के लिए चला गया था. सोए अवस्था में अपराधियों ने पहले छोटू को बेरहमी से पिटाई किया उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि जब छोटू कुमार को सुबह जगाने के लिए गए. तो वो खून से लथपथ पड़ा मिला. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बछवारा थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद लेट पहुंची बछवारा थाने की पुलिस को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई. जिससे नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया.