बेगूसराय में गोलीबारी में घायल युवक को अस्पताल में ले जाते परिजन व घटना के बारे में जानकारी देते ससुर और एसपी. बेगूसरायःबिहार में बेगूसराय में हत्या (Murder In Begusarai) की नियत से युवक को गोली मारकर कर जख्मी कर दिया. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एघू मुहल्ला के समीप एक पेट्रोल पम्प की है. युवक को गोली लगने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी की पहचान प्रिंस कुमार (27) के रूप में हुई है, जिसके पिता राजा राम सिंह हैं. युवक मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव का रहने वाला है. गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम मे चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःनहीं जीना मुझे..! जमुई में सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
युवक गंभीर रूप से जख्मीः घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है की घायल युवक कार से रिश्तेदारों के साथ पेट्रोल पंप पर रूका था. तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या मे अपराधियों ने दिनदहाड़े दर्जनों लोगों के बीच इस घटना को अंजाम दिया. गोली चलते ही पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई और जब तक परिजन अपराधी को पकड़ने की कोशिश करते तब तक सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया.
कोर्ट में हाजिर होकर लौट रहा थाःबेगूसराय में गोलीबारी (Firing In Begusarai) में घायल प्रिंस के ससुर प्रवीन कुमार इसकी जानकारी पुलिस को दी. बताया की कोर्ट के आदेश पर प्रिंस आज हाजिर हुआ. उनके साथ सभी परिवार मौजूद थे. कोर्ट मे हाजिर होने के बाद सपरिवार घर जा रहे थे. रास्ते में एघू गांव स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए रुका था. पेटीएम से पेमेंट करने के लिए गाड़ी से उतरा था. तभी दो अपराधियों ने पहले प्रिंस से हाय हेलो किया. हैप्पी नव वर्ष कहते हुए हाथ मिलाया. इसके बाद जैसे प्रिंस गाड़ी में बैठने के लिए मुड़ा वैसे ही अपराधियों ने उसके सिर मे गोली मार दी.
हत्या के बदले में फायरिंग की चर्चाः वहीं घटना के बारे में चर्चा है कि शनिवार को प्रिंस का जन्मदिन भी था. प्रिंस ने किसी युवक की हत्या उसके जन्मदिन पर कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए प्रिंस के जन्मदिन पर हत्या की साजिश रची गई थी. जब प्रिंस कोर्ट से लौट रहा था तभी अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. जिससे वह जख्मी हो गया. युवक का इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
युवक पर 20 से अधिक संगीन मामले दर्जः इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घायल प्रिंस कुमार पर 20 से अधिक संगीन मामले दर्ज है. वह सीसीए के तहत जेल में बंद था और हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आया है. एसपी ने बताया कि जेल से निकलने के बाद उसने किसी के साथ मारपीट की थी. जो उसके सहयोगी के रूप में काम करता था. गोलीबारी की इस घटना में अपराधियों की पहचान कर ली गई. फिलहाल इस घटना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
"युवक को गोली मारने की सूचना मिली है. जिसका इलाज किया जा रहा है. गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जख्मी युवक पर भी पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं. वन हाल में जेल से बाहर आया है."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय