बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में गोलीबारी की वारदात हुई है. भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित दहिया गांव में एक पूरा परिवार घर के आगे सड़क पर बैठकर अलाव ताप रहा था. उसी समय एकाएक कुछ लोग आए और एक युवक की पिटाई करने लगे. इसी बीच उसका बहनोई वहां से उठकर बीच बचाव करने पहुंचा. जिससे बहस करने के बाद बदमाशों ने अपने कट्टे से गोली चला दी. तभी गोली जाकर युवक के पेट में लग गई. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए पीएचसी भेजा वहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : Jehanabad Crime: दलान में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हुई थी हत्या, दामाद निकला हत्यारा
अपराधियों ने चलाई गोली: यह मामला भगवानपुर थाना के दहिया अंतर्गत वार्ड संख्या 10 का है. एक दूसरे से मामूली विवाद में बदमाशों ने व्यक्ति को गोली मार दी. बताया जाता है कि साले को पिटाई से बचाने के लिए बहनोई गया. तब उसे बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहां से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां घायल व्यक्ति की इलाज जारी है. वहीं घायल युवक की पहचान 35 वर्षीय अर्जुन सदा के रूप में हुई है.