बेगूसराय: बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं (Increasing Crime In Bihar) बढ़ रही हैं. बेखौफ अपराधीपुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए, हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहें हैं. ताजा मामला बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना इलाके की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को गाली देने से रोकने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर तीन इलाकों में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. जिसमें दो लोग घायल हैं और एक की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-दारू पार्टी का विरोध किया तो शराबियों ने गोली मारकर की हत्या, होली पर धरे रह गए सुरक्षा के दावे
बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या:बता दें कि जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमौत गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान योगेंद्र साव के 30 वर्षीय पुत्र अजय साव के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया गया कि अपराधी लगातार पुलिस को गाली दे रहे थे और गोली मारने की बात कर रहे थे. जब इस बात का अजय साव ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.