बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय(Youth prepares for army in Begusarai) में आर्मी की तैयारी कर रहे युवक का शव सड़क पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बागवान गांव वार्ड नंबर 4 का है. परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया कि किसी अज्ञात अपराधियों ने प्रिंस कुमार की हत्या (Youth murdered in Begusarai) कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. मृतक युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के बागवान गांव वार्ड नंबर 4 के रहने वाले ललन वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बखरी थाने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में कर्ज से परेशान युवक ने की आत्महत्या, बहन की शादी में उठाया था पैसा
घटना के बाद दोस्त गांव छोड़ कर फरार :घटना के संबंध में मृतक के पिता ललन शर्मा ने बताया कि किसी ने प्रिंस कुमार को हत्या कर शव को घर से 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे फेंक दिया. पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि जहरीली इंजेक्शन देने से प्रिंस कुमार की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि प्रिंस का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था, लेकिन घर से प्रिंस को एक दोस्त बुलाकर ले गया था. घटना के बाद दोस्त गांव छोड़ कर फरार हैं.