बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः चुनावी रंजिश में दबंगों ने लोहे की रॉड से युवक पर किया जानलेवा हमला - ईटीवी भारत

साहेबपुर कमाल थाना के सनहा गांव में एक युवक को दबंगों ने रॉड से मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि युवक पंचायत चुनाव लड़ना चाहता है. पढ़ें पूरी खबर....

हमला
हमला

By

Published : Oct 25, 2021, 5:35 PM IST

बेगूसरायःचुनावी रंजिशमें दबंगों ने एक युवक की घर में घुसकर बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल युवक (Youth Injured) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना (Sahebpur Kamal Police Station) क्षेत्र के सनहा गांव की है.

ये भी पढ़ेंःचुनावी रंजिश में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में PMCH रेफर

घायल युवक की पहचान सनहा गांव के रहने वाले दिनेश महाराज के पुत्र अनिल महाराज के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पीड़ित की मां ने बताया कि उनका बेटा वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाला था. इससे नाराज गांव के ही दबंग राजकुमार जो खुद चुनाव लड़ने वाला है, उसने मेरे बेटे को धमकी दी कि अगर तुम चुनाव लड़ोगे तो परिणाम भुगतोगे.

देखें वीडियो

दबंग के डर से पीड़ित युवक चुनाव लड़ने से पीछे हट गया. लेकिन इसके बाद पीड़ित अनिल महाराज का पड़ोसी दबंग राजकुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए खड़ा हो गया. इसी बीच रविवार को अनिल महाराज अपने पड़ोसी के घर पर बैठा था. ये वही पड़ोसी था जो राजकुमार के वार्ड से ही वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाला था.

ये भी पढ़ेंःचुनावी वर्चस्व को लेकर पथराव और गोलीबारी, कई लोग जख्मी

इसकी खबर राजकुमार को लग गई और वो पड़ोसी के घर पहुंच गया जहां अनिल महाराज बैठा था. आरोप है कि राजकुमार अपने अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर अनिल महाराज के पड़ोसी के साथ मारपीट करने लगा. जिसका विरोध अनिल महाराज ने भी किया.

पीड़ित की मां ने बताया कि इस घटना के बाद राजकुमार ने रात के समय घर में घुसकर रॉड से मेरे पुत्र की पिटाई की. जिससे उसका सिर फट गया. बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया. वहीं, परिजनों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी है. बताते चलें कि साहेबपुर कमाल में 23 अक्टूबर से नॉमिनेशन का काम शुरू हो चुका है और 29 नवंबर को चुनाव होना तय है.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और हेल्प के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details