बेगूसरायःचुनावी रंजिशमें दबंगों ने एक युवक की घर में घुसकर बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल युवक (Youth Injured) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना (Sahebpur Kamal Police Station) क्षेत्र के सनहा गांव की है.
ये भी पढ़ेंःचुनावी रंजिश में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में PMCH रेफर
घायल युवक की पहचान सनहा गांव के रहने वाले दिनेश महाराज के पुत्र अनिल महाराज के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पीड़ित की मां ने बताया कि उनका बेटा वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाला था. इससे नाराज गांव के ही दबंग राजकुमार जो खुद चुनाव लड़ने वाला है, उसने मेरे बेटे को धमकी दी कि अगर तुम चुनाव लड़ोगे तो परिणाम भुगतोगे.
दबंग के डर से पीड़ित युवक चुनाव लड़ने से पीछे हट गया. लेकिन इसके बाद पीड़ित अनिल महाराज का पड़ोसी दबंग राजकुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए खड़ा हो गया. इसी बीच रविवार को अनिल महाराज अपने पड़ोसी के घर पर बैठा था. ये वही पड़ोसी था जो राजकुमार के वार्ड से ही वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाला था.