बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mob Lynching in Begusarai: पूर्व मुखिया पर गोली चलाने का आरोपी चढ़ा भीड़ के हत्थे, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला - Mob Lynching With Youth in Begusarai

बिहार के बेगूसराय में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching in Begusarai) का मामला सामने आया है. इस घटना ने पुलिस व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े रहे हैं. यहां भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. युवक पर पूर्व मुखिया के ऊपर गोली चलाने का आरोप था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में मॉब लिंचिंग
बेगूसराय में मॉब लिंचिंग

By

Published : May 2, 2023, 11:06 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक के साथ मॉब लिंचिंग (Mob Lynching With Youth) की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला सोमवार की देर शाम बीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत का है. जहां अपराधियों ने पूर्व मुखिया और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो को बाइक पर घर से निकलते समय गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सौरव कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सौरव कुमार ने पूर्व मुखिया को गोली मारकर घायल कर दिया था इसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के साथ मॉब लिंचिंग की.

पढ़ें-बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में भाईयों ने दिया घटना को अंजाम

पूर्व मूखिया पर हमला कर छिपा था आरोपी: इस मामले में एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि आरोपी की पहचान कर ली गई है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. इसी बीच सुबह-सुबह गुसाई भीड़ का शिकार युवकों होना पड़ा. बता दें कि सुखराम महतो पर हमले के बाद आरोपी सौरव कुमार गांव में ही कहीं छिपा हुआ था. जहां पर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों के द्वारा उसकी इतनी पिटाई की गई कि सदर अस्पताल जाते ही सौरव उसकी मौत हो गई. फिलहाल वीरपुर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं.

युवक हत्या के एक मामले का अभियुक्त:घटना के सामने आने के बाद बेगूसराय में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. इस मामले में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम सरपंच पति और पूर्व मुखिया को बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसकी पहचान कर ली गई थी. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गई थी. घर से सभी लोग फरार थे. इसी कड़ी में आज सूचना मिली कि भीड़ के द्वारा मुख्य अभियुक्त सौरव कुमार को पकड़ कर पिटाई की जा रही है. जब मौके पर बीरपुर थाना की पुलिस पहुंची तो सौरव को भीड़ से बचा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक सौरव हत्या के एक मामले का अभियुक्त था और वर्तमान मे बेल पर था.

"सोमवार की शाम सरपंच पति और पूर्व मुखिया को बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसकी पहचान कर ली गई थी. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गई थी. घर से सभी लोग फरार थे. सूचना मिली कि भीड़ के द्वारा मुख्य अभियुक्त सौरव कुमार को पकड़ कर पिटाई की जा रही है. जब मौके पर बीरपुर थाना की पुलिस पहुंची तो सौरव को भीड़ से बचा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई."- अमित कुमार, सदर डीएसपी, बेगूसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details