बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर में डूबने से युवक की मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग - Youth dies due to drowning in puddle

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई (Youth died in Begusarai). घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से मौत
बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से मौत

By

Published : Jan 29, 2023, 7:43 PM IST

बेगूसराय:बिहार में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में डूबने से कई लोगों की मौत हो गई. बेगूसराय में भी रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई (Youth Dies Due to Drowning In Puddle). घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा एक पंचायत की है. युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हहाकार मच गया. गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

ये भी पढ़ें- नदी में गिरी अनियंत्रित कार, हादसे में दो युवकों की मौत.. घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

पानी में डूबने से युवक की मौत: मृतक की पहचान गौरा एक निवासी रामसुखित महतो के पुत्र साजन कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि साजन कुमार अपने घर का इकलौता चिराग था. मूर्ति विसर्जन के दौरान उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. रविवरा को मूर्ति विसर्जन के लिए मृतक साजन कुमार पोखर गया था. जहां पैर फिसलने के बाद वह गहरे पानी में चला गया. जबतक लोग कुछ समझ पाते और उसे बचाने का प्रयास करते तबतक पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से निकाला गया. शव निकलते ही पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले में आग की कार्रवाई में जुट गई है.

"आज मूर्ति विसर्जन के लिए युवक पोखर में गया था. जहां वह गहरे पानी में चला गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते और उसे बचाने का प्रयास करते तब तक साजन कुमार की डूबकर मौत हो गई थी."- हेमंत कुमार, पूर्व मुखिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details