बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में रफ्तार का कहर (Road Acctdent In Begusarai) जारी है. जिले में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार हाईबा ट्रक ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिससे एक कि मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा
सड़क हादसे में मौत: मृत युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम गांव निवासी अमोदी यादव का 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश यादव के रूप में हुई है. वहीं, घायल दो व्यक्ति की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम गांव निवासी अमोदी यादव का पुत्र मिथुन यादव और बाल कृष्णा यादव का पुत्र बलराम यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खगड़िया की ओर से आ रही हाईवा ट्रक ने मुंगेर पूल के समीप बने गाटर को तोड़ते हुए तीन लोगों को रौंद दिया.