बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में सड़क दुर्घटना (road accident at Begusarai) हुई है. हादसे में युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक अपने गैरेज से काम करने के बाद घर वापस आ रहा था. तभी तेज रफ्तार बलेनो कार (Baleno car)ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह हादसा जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास का है. इस घटना की जानकारी परिजनों एवं पुलिस को दी गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना शुक्रवार रात की है.
यह भी पढ़ें:सुपौल में सड़क पर जानलेवा 'झपकी', ट्रक और कार की टक्कर में 3 की मौत
परिजनों ने की पहचान: मृतक व्यक्ति की पहचान बिहट गांव के रहने वाले स्वर्गीय जागेश्वर शर्मा के पुत्र शिव जी शर्मा के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शिव जी शर्मा गैरेज से काम कर अपने घर लौट रहे थे. उसी शाम को तेज रफ्तार बलेनो (Baleno Car) ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बलेनो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.