बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः चारा मशीन में करंट आने से पशुपालक की मौत - बेगूसराय में करंट से मौत

मामला चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया का है. जहां करंट लगने से बिहट जलीलपुर टोला निवासी चितरंजन की मौत हो गई.

begusarai
begusarai

By

Published : Mar 15, 2020, 10:53 AM IST

बेगूसरायःजिले के चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मंच गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम में लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

चारा मशीन में दौड़ा करंट
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बिहट जलीलपुर टोला निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र चितरंजन के रूप में हुई है. वह सिमरिया में एक बंद पड़े फैक्ट्री में मवेशियों को पालने का काम करता था. मवेशियों के लिए चारा तैयार करने के दौरान चारा मशीन में करंट दौड़ गई. जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि करंट लगने से चितरंजन नामक व्यक्ति की मौत का मामला सामना आया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस कांड दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details