बेगूसरायः जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक नवविवाहित युवक की शादी के तीन दिन बाद ही मौत हो गई. देखते ही देखते घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और चारो ओर मातम पसर गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इलाके में पसरा मातम
पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित विष्णुपुर का है. जानकारी के अनुसार युवक उज्जवल कुमार की शादी 1 दिसंबर की रात धूमधाम से हुई थी. इसके बाद 4 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. विष्णुपुर के रहने वाले राजेश सोनी के पुत्र उज्जवल कुमार की मौत की खबर से हर तरफ मातम पसर गया.
शादी से पहले हुआ था घायल
बताया जा रहा है कि पिछले 30 तारीख को शहर के काली स्थान के पास मारपीट में युवक घायल हो गया था. मारपीट में घायल होने के बाद युवक की किसी तरह निर्धारित तिथि को शादी हुई और 2 तारीख को अपने घर लौट कर आया. वहां से लौटते ही 3 तारीख को उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद घर वालों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.