बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: संदेहास्पद हालत में युवक का मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप - Youth Dead Boby Found In Virpur

बेगूसराय के वीरपुर थाना इलाके में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. युवक का शव उसके (Youth Dead Body Found In Begusarai) घर से बरामद किया गया है. युवक की पत्नी ने ससुरालवालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर..

युवक की संदेहास्पद स्थिति मौत
युवक की संदेहास्पद स्थिति मौत

By

Published : Feb 13, 2022, 7:28 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना (Crime In Begusarai) इलाके में एक युवक का शव संदेहास्पद हालात में (Youth Dead Boby Found In Virpur) उसके घर से बरामद किया गया है. मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Saharsa Crime News: कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारियों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

बता दें कि, मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरा के वार्ड नंबर 13 निवासी तेजामूल के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद चांद के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वीरपुर पुलिस ने युवक का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पत्नी चांदनी खातून ने अपने ससुराल वालों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे शौहर को ससुराल वालों ने फांसी लगा कर मार डाला है.

वहीं, थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि, मृतक के गले पर फंदे का निशान मिला है और ससुराल वालों का बयान लिया जा रहा है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली गई है. हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में मजदूर को गोली मारी, गंभीर हालत में पटना रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details