बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना (Crime In Begusarai) इलाके में एक युवक का शव संदेहास्पद हालात में (Youth Dead Boby Found In Virpur) उसके घर से बरामद किया गया है. मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Saharsa Crime News: कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारियों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
बता दें कि, मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरा के वार्ड नंबर 13 निवासी तेजामूल के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद चांद के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वीरपुर पुलिस ने युवक का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पत्नी चांदनी खातून ने अपने ससुराल वालों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे शौहर को ससुराल वालों ने फांसी लगा कर मार डाला है.