बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में एक युवक का शवउसके ही घर से बरामद (Youth Dead Body Found In Begusarai) किया गया. मंगलवार को पुलिस ने घर से युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. उसके बाद मामले की जांच में जुट गई. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र (Bariarpur Police Station) के श्रीपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें-पटना : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, फंदे से लटका मिला शव
जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय एक युवक का शव घर से बरामद किया. पुलिस के मुताबिक सोई हुई अवस्था में किसी ने हत्या की होगी. वहीं कुछ लोग घटना को लेकर आत्महत्या की बात भी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है.