बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : घर से मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - बेगूसराय में क्राइम

बेगूसराय में एक युवक का शव उसके ही घर से बरामद किया गया. परिजनों के मुताबिक युवक ने आत्महत्या की है. जबकि पुलिस इस मामले पर हत्या के शक से भी जांच में जुटी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

घर से मिला युवक का शव
घर से मिला युवक का शव

By

Published : Feb 8, 2022, 6:50 PM IST

बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में एक युवक का शवउसके ही घर से बरामद (Youth Dead Body Found In Begusarai) किया गया. मंगलवार को पुलिस ने घर से युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. उसके बाद मामले की जांच में जुट गई. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र (Bariarpur Police Station) के श्रीपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें-पटना : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, फंदे से लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय एक युवक का शव घर से बरामद किया. पुलिस के मुताबिक सोई हुई अवस्था में किसी ने हत्या की होगी. वहीं कुछ लोग घटना को लेकर आत्महत्या की बात भी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है.

यह भी पढ़ें -Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

मृतक चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के वार्ड संख्या-2 के निवासी मो. इलियास का पुत्र मो. रब्बान बताया गया है. परिजनों के मुताबिक पारिवारिक कलह के कारण युवक ने आत्महत्या की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिर्पोट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी से पर्दा उठ सकेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details