बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हम सरकार की इस नीति का विरोध करते हैं. आगे भी हम युवा साथी सरकार को सबक सिखायेंगे.

By

Published : Feb 10, 2021, 1:46 PM IST

मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन
मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन

बेगूसरायः महंगाई के विरोध में समाहरणालय पर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. जहां अमित कुमार ने कहा कि देश आज गुलामी की कगार पर खड़ा है. देश के सारी संपत्ति बेची जा रही है.

आसमान छू रहा पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य
अमित कुमार ने कहा कि आज देश में पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य आसमान छू रहा है. जबकि पहले देश में इस ढंग की मूल्यवृद्धि नहीं हुई थी. चाहे रेलवे हो एलआईसी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, हवाई अड्डा, रिजर्व बैंक के रिजर्व फण्ड को भी सरकार ने खर्च करने से परहेज नहीं किया.

मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

'89 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा पेट्रोल'
आज 56 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल है और सरकार 89 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बेच रही है. जबकि 146 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल खरीद कर मनमोहन सिंह सरकार 55 रुपये प्रतिलीटर डीजल और 62 रुपये प्रतिलीटर पेट्रोल बिक्री कर रही थी.

'सरकार ने देश को दिवालिया कर दिया है. देश की जनता कराह रही है. किसान तीन महीने से सड़क पर हैं लेकिन झुमलेबाज प्रधानमंत्री देश को बेरोजगार और कंगाल बनाने पर आतुर हैं'- अनिल कुमार पासवान, कार्यकर्ता कांग्रेस

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हम सरकार की इस नीति का विरोध करते हैं. आगे भी हम युवा साथी सरकार को सबक सिखायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details