बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर युवा कांग्रेस ने दिया धरना - youth congress holds protest

कानून व्यवस्था को लेकर बेगूसराय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय में धरना दी. इस दौरान चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं होगा तो आन्दोलन किया जाएगा.

युवा कांग्रेस ने दिया धरना
युवा कांग्रेस ने दिया धरना

By

Published : Feb 16, 2021, 5:27 AM IST

बेगूसराय: कानून व्यवस्था के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना दिया. इस दौरान भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. वहीं प्रशासक मूकदर्शक बना है.

प्रशासन और अपराधी के बीच गठबंधन है

जिले में गिरती कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय में कांग्रेसियों ने धरना दिया. इस दौरान युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अपराधी का मनोबल आसमान पर है. इससे लगता है कि प्रशासन और अपराधी के बीच गठबंधन हो गया है. प्रशासन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति का सम्मान नहीं कर रहा है. अपराधी के यहां चाय, नाश्ता कर अपने को सम्मानित महसूस कर रहा है. यही कारण है कि आज अपराध चरम पर है और सभी महकमे के प्रशासक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के दौरे को लेकर तैयारी शुरू

इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सुधआर नहीं हुआ तो हम बैठेंगे नहीं. सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details