बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक अपने मां पिता से बाइक नहीं मिलने पर नाराज था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है. मृतक युवक की पहचान हरदिया गांव के रहने वाले श्याम सुंदर शर्मा के पुत्र पिंटू कुमार शर्मा के रूप में की गई है.
युवक ने जिद कर लिया था महंगा मोबाइल: इस बाबत परिजनों ने बताया कि इसके पहले भी पिंटू के द्वारा जिद कर तीस हजार रुपए का महंगा मोबाइल लिया गया था. उसके तुरंत बाद युवक ने मोटरसाइकिल की मांग की, लेकिन गरीब परिवार होने के कारण परिजनों ने असमर्थता जताई तो नाराज होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.