बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बंद कमरे में पंखे से लटक कर युवक ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय में एक युवक ने घर में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या (crime in begusarai) कर ली. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पढ़ें पूरी खबर..

आत्महत्या
आत्महत्या

By

Published : Apr 13, 2022, 1:29 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसरायमें एक युवक ने घर में पंखे से फंदा लगाकर देर रात आत्महत्या (youth commit suicide in begusarai) कर ली. घटना बखरी थाना क्षेत्र (Bakhri Police Station) के शकरपुरा गांव की है. घटना की जानकारी तब हुई, जब घर वाले सुबह उसे उठाने गए, तब तक युवक दम तोड़ चुका था. बेटे की ये हालत देख घर में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःपटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बताया जाता है कि शकरपुरा गांव निवासी रमेश कुमार पासवान का 24 वर्षीय बेटा मौसम कुमार ने रात में किसी वक्त अपने कमरे के पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह मौसम कुमार जब कमरे से बाहर नहीं आया, तो घरवाले उसे उठाने गए. तब दरवाजा अंदर से बंद मिला और काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा नहीं खुलने पर घरवाले दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए, तो मौसम कुमार को फंदे से लटका हुआ देखा. परिजनों ने उसे नीचे उतारा, तो देख कि वह मृत है.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया: पत्नी के सामने पड़ोसी के अपशब्द कहकर चिढ़ाने पर युवक ने की आत्महत्या

उसके बाद घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. बताया जाता है कि मौसम कुमार डेकोरेशन का काम करता था और उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में ही उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details