बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बेगूसराय में बाइक चोरी करते हुए युवक रंगे हाथ पकड़ाया, भीड़ ने की जमकर पिटाई - Bike theft in Begusarai

बेगूसराय में बाइक चोरी (Bike theft in Begusarai) करते युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान भीड़ ने जमकर युवक की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया. पढ़ें पूरी खबर.

बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2022, 7:20 PM IST

बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में बाइक की चोरीकरते युवक को रंगे हाथ पकड़े जाने पर लोगों ने पिटाई (Youth Caught During Bike theft in Begusarai) कर दी. मौके पर पहुंची टाइगर मोबाइल ने बाइक चोर को भीड़ से निकाल कर साथ में नगर थाना ले गई. बाइक चोर के पास से एक मास्टर-की और आधार कार्ड बरामद किया गया है. बाइक चोरी का मामला नगर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास स्थित वी मार्ट के समीप का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-गया में बिस्कट लोड ट्रक से 250 कार्टन शराब जब्त, जीटी रोड पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई

बाइक के मालिक मो. निहाल ने बताया कि कचहरी रोड स्थित वी मार्ट के समीप अपने एक दोस्त के घर निमंत्रण पर तीन दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचे थे. इसके बाद वे लोग चाय पीने जा रहे थे. इसी दौरान चोर मास्टर-की लगाकर बाइक की चोरी का प्रयास कर रहा था. मो. निहाल ने आगे बताया कि इसके बाद हमलोगों ने बाइक चोरी कर रहे युवक को पकड़ लिया. इस दौरान मौके पर जमा लोगों ने पिटाई कर दी.

बाइक चोरी करते युवक पकड़ाया

मारपीट करते हुए युवक को लोग थाने की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते मे पहुंची टाइगर मोबाइल की टीम ने युवक को भीड़ से निकालकर बाइक से थाने ले गई. पकड़ा गया युवक बीरपुर थाना क्षेत्र का वासी बताया जाता है. मामले में बाइक मालिक बेगूसराय के वार्ड नंबर 35 पोखरिया निवासी मो. नेहाल ने बताया कि वह अपने दोस्त के यहां दावत खाने के लिए गए थे तभी उसकी गाड़ी चोरी की जा रही थी. इसके बाद हमलोगों ने मिलकर चोर को पकड़ा.

ये भी पढ़ें-शादी के बाद पहली मकर संक्रांति दिल्ली में मना रहे तेजस्वी, पटना में 10 सर्कुलर रोड पर पसरा सन्नाटा

ज्ञात हो कि बेगूसराय में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बीते 22 दिसंबर को डीआरडीए परिसर से चोरों ने मीरगंज वार्ड नंबर 23 के रहने वाले मनीष कुमार की भी गाड़ी चोरी कर ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details