बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में बाइक की चोरीकरते युवक को रंगे हाथ पकड़े जाने पर लोगों ने पिटाई (Youth Caught During Bike theft in Begusarai) कर दी. मौके पर पहुंची टाइगर मोबाइल ने बाइक चोर को भीड़ से निकाल कर साथ में नगर थाना ले गई. बाइक चोर के पास से एक मास्टर-की और आधार कार्ड बरामद किया गया है. बाइक चोरी का मामला नगर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास स्थित वी मार्ट के समीप का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-गया में बिस्कट लोड ट्रक से 250 कार्टन शराब जब्त, जीटी रोड पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई
बाइक के मालिक मो. निहाल ने बताया कि कचहरी रोड स्थित वी मार्ट के समीप अपने एक दोस्त के घर निमंत्रण पर तीन दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचे थे. इसके बाद वे लोग चाय पीने जा रहे थे. इसी दौरान चोर मास्टर-की लगाकर बाइक की चोरी का प्रयास कर रहा था. मो. निहाल ने आगे बताया कि इसके बाद हमलोगों ने बाइक चोरी कर रहे युवक को पकड़ लिया. इस दौरान मौके पर जमा लोगों ने पिटाई कर दी.