बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक नाबालिग बच्ची को लेकर भागने की फिराक में था, तभी लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने खंभे से बांधकर युवक की पिटाई कर (Youth Beaten In Begusarai) दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित एनएच 31 के समीप की है. बच्ची की उम्र 8 साल बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें - बेगूसराय में मॉब लिंचिंग की घटना होने से टली, बच्चा चोरी के आरोप में महिला की हाथ बांध कर पिटाई
खुद को निर्दोष बताता रहा आरोपी : युवक को भीड़ द्वारा बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की जाती रही. इस दौरान आरोपी युवक लोगों से खुद को निर्दोष बताता रहा, पर भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी. आरोपी युवक ने अपना नाम पप्पू कुमार बताया, जो कि रतनपुर ओपी क्षेत्र के शनिचरा स्थान का रहने वाला है. पीड़ित बच्ची नगर थाना क्षेत्र के हड़ताली चौक के पास की रहने वाली बताई जा रही है.
पुलिस कर रही है पूछताछ :घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की टाइगर मोबाइल पुलिस आरोपी युवक को अपने कब्जे में लेकर चली गई. आरोपी युवक पप्पू कुमार से लगातार पूछताछ कर रही है.
''नाबालिक लड़की को एक युवक के द्वारा फुसलाकर जबरन कहीं ले जाया जा रहा था. तभी नाबालिक लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आरोपी युवक एवं नाबालिक लड़की से पूछताछ करने लगे तो नाबालिग लड़की ने बताया कि यह लड़का जबरन लेकर जा रहा है. तभी इतनी देर में वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी और युवक को जमकर पिटाई कर दी.''- विनोद कुमार, स्थानीय
''मेरा घरहड़ताली चौक है. यह मुझको गोदी में उठाकर भाग रहा था. यहां पर आकर पटक दिया है. जहां पर 5 रुपया वाला खाना मिलता है वहीं से उठाया था.''- पीड़ित बच्ची
''बच्ची के भगाने के आरोप में भीड़ द्वारा पकड़कर युवक की पिटाई की गयी है. फिलहाल पुलिस के द्वारा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वैसे लोगों को इस तरह से कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.''- रामनिवास, नगर थाना अध्यक्ष