बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 किलो सरसों चोरी के आरोप में युवक को जिंदा जलाया, हुई मौत - bihar police

जिले में 20 किलो सरसों चोरी के आरोप में एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला गया. इस मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है.

young-man-was-burnt-alive-to-death-in-begusarai-1

By

Published : Jun 4, 2019, 6:45 PM IST

बेगूसराय: जिले में चोरी के आरोप में एक युवक के साथ ह्रदयविदारक घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी युवक की पहले तो निर्मम तरीके से पिटाई की गई. उसके बाद उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया. युवक पर सरसों की चोरी का आरोप था.

मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर के लहरपुर गांव का है. यहां सुमन उर्फ छोटू पर आरोप लगाया गया कि उसने 20 किलो सरसों की चोरी की है. छोटू अपने रिश्तेदार के बन रहे घर की रात में रखवाली करता था. उन्हीं रिश्तेदारों ने सरसों चोरी के आरोप में छोटू की जमकर पिटाई की. उसके बाद केरोसीन डालकर उसे जला दिया. छोटू को सदर अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया.

घटना के बारे में जानकारी देती मृत युवक की मां

पुलिस ने कहा- आत्महत्या
इस संबंध में मृतक की मां सुनीता देवी ने अपने रिश्तेदार केदार सिंह और नाटो सिंह पर केरोसीन तेल छिड़कर जिंदा जलाने की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह मामला मारपीट के बाद आत्महत्या का है. पुलिस का मानना है कि अनुसंधान के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details