बेगूसरायःजिले में नशे में धुत्त एक युवक ने अपने सगे भाई और चाची को गोली मारकर घायल कर दिया. उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बेगूसरायः युवक ने गोली मारकर सगे भाई और चाची को किया घायल - बेगूसराय में अपराध
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर छर्रापाटी गांव में एक युवक ने अपने सगे भाई और चाची को गोली मारकर घायल कर दिया. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आरोपी युवक का आपराधिक पृष्ठभूमि रहा है.
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर छर्रापाटी वार्ड संख्या-7 का है. जहां आपराधिक प्रवृत्ति का भुना यादव का बेटाचंदन यादव ने नशे में धुत्त घर के दरवाजे पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे उसका सगा भाई 18 वर्षीय पुत्र कैलाश यादव और 45 वर्षाय चाची बिछिया देवी घायल हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.
कैलाश की मां ने बताया कि चंदन नशे की हालत में था और परिवार के लोगों की जान लेने की फेर में था. महिला ने बताया कि आरोपी ने मौके पर कई राउंड फायरिंग की है.