बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जहां टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों (Negligence Of Health Workers) द्वारा बड़ी गलती की गई है. जानकारी के अनुसार, महज दो सेकेंड के अंदर एक युवक को स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन के दो टीके लगा दिए. दो टीके लगने की डर से युवक का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. जिसके बाद पीड़ित युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें -कोरोना टीका नहीं मिला तो ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर किया हंगामा, स्वास्थ्यकर्मियों को बनाया बंधक
यह मामला जिले के तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड स्थित चंदौर का है. दरअसल, चंदौर में गुरुवार को लोगों को कोविड वैक्सीन के टीके लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर को लेकर पूर्व में ही सूचना दी गई थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग चंदौर स्थित सामुदायिक भवन पर टीका लेने पहुंचे. इसी क्रम में वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए चंदौर के रहने वाले मोहम्मद साबिर भी पहुंचा थे.