बेगूसराय:जिले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बेगूसराय: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - young man dies in road acccident
चंदन पासवान अपनी भाभी के घर बाजितपुर छठ का प्रसाद देने जा रहा था, इसी दौरान एक अज्ञात गाड़ी ने चंदन की बाइक को टक्कर मार दी.
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
दरअसल, पूरा मामला जिले के फुलवारियां थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर गांव का रहने वाला चंदन पासवान अपनी भाभी के घर बाजितपुर छठ का प्रसाद देने जा रहा था, इसी दौरान एक अज्ञात गाड़ी ने चंदन की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज लगी कि चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
युवक की हुई मौत
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक की उम्र 22 वर्ष थी.