बेगूसराय:छौराही ओपी क्षेत्र के बरदाहा चौक के निकट ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार साला और बहनोई घायल हो गए. इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने से पहले साले ने दम तोड़ दिया. और बहनोई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर वार्ड संख्या 8 के पार्षद शिवनंदन महतो का 22 वर्षीय पुत्र दुलारचंद महतो के रूप में हुई है. और घायल की पहचान राम ज्ञान महतो के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: यूको बैंक में लूटकांड का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने बताया कि दुलारचंद मजदूरी के लिए दिल्ली निकलने से पहले अपनी बहन से मिलने मंगलवार को उसके घर गया था. मुलाकात के बाद वह बहनोई राम ज्ञान महतो के साथ बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान बरदाहा चौक के निकट पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया. जहां से दुलारचंद को बेगूसराय रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.