बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से युवक की मौत - begusarai latest news

मामला गढ़हरा थाना क्षेत्र के नगर परिषद कार्यालय के पास का है. जहां मवेशियों के लिए चारा लेकर लौट रहा युवक स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

bbegusarai
bbegusarai

By

Published : May 20, 2020, 10:27 AM IST

बेगूसरायः जिले में लॉकडाउन के बीच एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक युवक को ठोकर मार दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के नगर परिषद कार्यालय के पास की है.

बरौनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था युवक
मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर गांव निवासी नागेश्वर राय के पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है. जो मवेशियों के लिए चारा लेकर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया.

ठोकर मारकर स्कार्पियो चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक खेत से घास लेकर सड़क पर आया ही था कि बेगूसराय से बरौनी की ओर जा रहे स्कॉर्पियो ने उसे ठोकर मार दिया और फरार हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ित को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details