बेगूसरायः जिले में लॉकडाउन के बीच एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक युवक को ठोकर मार दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के नगर परिषद कार्यालय के पास की है.
बरौनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था युवक
मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर गांव निवासी नागेश्वर राय के पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है. जो मवेशियों के लिए चारा लेकर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया.