बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में इन दिनों विद्युत विभाग (Electrical Department) की लापरवाही के कारण लोगों की मौत (death of people) हो रही है. ताजा मामला जिले के बछवाड़ा प्रखंड के अरबा गांव का है. यहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरबा पंचायत के जहांनपुर के वार्ड एक निवासी राजेंद्र महतो के 41 वर्षीय पुत्र उमेश महतो के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमेश महतो सोमवार की रात बहियार से आ रहे थे. इसी दौरान टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए. घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब लोगों ने व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद उमेश महतो के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.